दिल्ली। अक्सर हमने किसी राज्य की एक या दो राजधानियों के बारे में सुना है लेकिन आंध्र प्रदेश के सीएम ने तीन तीन राजधानी बनाकर रिकार्ड बना दिया।
आंध्र प्रदेश विधानसभा ने सोमवार देर रात राज्य में तीन राजधानी बनाने के संबंधी बिल को मंजूरी दे दी। कैबिनेट से मंजूरी के बाद वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने यह बिल विधानसभा में पेश किया था। इसके अनुसार, विशाखापट्टनम को कार्यकारी, अमरावती को विधायी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाया गया है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश देश की तीन राजधानियों वाला पहला राज्य बन गया है।
वैसे इतनी सारी राजधानी बन जाएं और बवाल न हो। ऐसा संभव नहीं है। पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ये कहकर सरकार के कदम का विरोध शुरू कर दिया है कि अमरावती को पूर्ण रूप से राजधानी का दर्जा न देकर सरकार ने अमरावती की जनता के साथ अन्याय किया है।