दिल्ली. यूं तो लोगों को एफआईआर कराने में पसीने छूट जाते हैं. पुलिस भी पीड़ित की एफआईआर आसानी से नहीं लिखती लेकिन अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. यहां अब बिना थाने जाए घर बैठे एफआईआर दर्ज हो जाएगी.
यूपी पुलिस देश में अपनी तरह की पहली ‘डायल-एफआईआर’ योजना शुरू करने जा रही है. इसके तहत लोग थाने गए बगैर फोन से ही एफआईआर दर्ज करा सकेंगे. पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस की आपात सेवा ‘डायल-100’ पर औसतन रोजाना 20 हजार शिकायतें दर्ज होती हैं.
इनमें वाहन चोरी जैसी कई शिकायतों के संबंध में फोन से भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. इसे ध्यान में रखकर ‘डायल-100’ पर मिलने वाली शिकायतों के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के लिए जल्द ही ‘डायल एफआईआर’ शुरू करने की तैयारी है. इसके तहत लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए सिर्फ पुलिस की आपात सेवा वाले फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी होगी. जिसके बाद आपकी एफआईआर दर्ज हो जाएगी औऱ पुलिस अपना काम शुरु कर देगी. खास बात ये है कि इसमें आपको एक नंबर भी दिया जाएगा जिसे आगे आप अपनी एफआईआर की प्रगति से संबंधित जानकारी ले सकेंगी.