दिल्ली. अपने पालतू जानवर को खोना एक बड़ा दर्द भरा पल होता है लेकिन अब दिल्ली सरकार आपके पालतू कुत्तों के लिए श्मशान घाट तैयार कर रही है. जहां आप अपने पालतू जानवर का अंतिम संस्कार कर सकते हैं.

ये श्मशान मार्च 2019 तक तैयार हो जाएगा. ये श्मशान भटके हुए और पालतू दोनों कुत्तों के लिए होगा. अभी प्राइवेट श्मशान मौजूद हैं, लेकिन वह दाह संस्कार के लिए बहुत ज्यादा चार्ज लेते हैं.

कुत्ते के लिए तैयार हो रहा ये श्मशान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 29 में 3.5 एकड़ में बन रहे मल्टी पर्पस डॉग काम्पलेक्स का हिस्सा है. यहां एक इलेक्ट्रिक भट्ठी होगी, जो दाह-संस्कार करने के लिए इस्तेमाल होगी. इसके साथ एक राख घर, लॉकर और प्रार्थन घर भी होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि इस श्मशान में एक कुत्ते के शव को पूरी तरह से डिस्पोज होने में लगभग एक घंटे का वक्त लगेगा. दाह संस्कार के लगभग 1.5 घंटे बाद जानवर के मालिक को उसकी राख सौंप दी जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कॉर्पोरेशन की कमेट इस श्मशान के लिए फीस का निर्धारण करेगी. अधिकारी ने बताया कि श्मशान की फीस 500 रुपए के लगभग होगी. बता दें कि प्राइवेट श्मशान घाट 5000 रुपए प्रति जानवर तक चार्ज लेते हैं. ये श्मशान पालतू और भटके हुए दोनों प्रकार के कुत्ते के लिए होगा.