दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को मुफ्त बिजली का तोहफा देकर काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब उनके नक्शे कदम पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे चल निकले हैं।
 
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने विभागीय बैठक कर अधिकारियों से कहा है कि सरकार गरीबों और किसानों को सस्ती और 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देना चाहती है। इस योजना को लागू करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाने के काम में सरकार जुट गई है। दरअसल, राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की इच्छा है कि दिल्ली की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी जरूरत मंदों को मुफ्त बिजली दी जाय।
मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसानों को दिन में कम से कम चार घंटे बिजली की आपूर्ति अनिवार्य रूप से की जाए। जिसके लिए राज्य का बिजली महकमा जुटा है। अब जरूरत मंदों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने में विभाग जुट गया है।