Multibagger stock: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते है, तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसे खरीद कर लोगों ने खूब पैसे बनाएं. जब ये शेयर 25 रुपए की कीमत का था, वो आज माला-माल है. ऐसा नहीं है कि ये कीमत दशकों पहले थीं. कोविड-19 महामारी के दौरान काफी संख्या में शेयरों ने अपने शानदार रिटर्न (Multibagger stock return) दिया है. क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स (Kwality Pharma share) के शेयर 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं.

पिछले दो साल में, क्वालिटी फार्मा शेयर (Kwality Pharma share) की कीमत ₹25.55 से बढ़कर ₹404.55 हो गई है. इस दौरान इस शेयर ने करीबन 1500 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

 Kwality Pharma Share प्राइस हिस्ट्री

यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 6 महीनों से बिकवाली की चपेट में है. पिछले एक महीने में Kwality Pharma के शेयर की कीमत 454.25 से घटकर ₹404.55 के स्तर पर आ गई है. यानी इस दौरान निवेशकों को 11 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.

पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक लगभग ₹593 से ₹404 के स्तर पर आ गया, इस अवधि में लगभग इस शेयर में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले एक साल में क्वालिटी फार्मा के शेयर की बात करें तो यह अभी भी मल्टीबैगर शेयरों में से एक है.

पिछले एक साल में Kwality Pharma के शेयर 52.10 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये के स्तर पहुंच गए. यानी कि

निवेशकों को लगभग 675 प्रतिशत का फायदा हुआ है. पिछले दो साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 25.55 रुपये से बढ़कर 404.55 रुपये के स्तर तक पहुंचा है. इस दौरान निवेशकों को कई गुना का फायदा हुआ है.

1 लाख के होते 16 लाख रुपये

क्वालिटी फार्मा शेयर (Kwality Pharma share) प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो उसका ₹1 लाख आज 89,000 रुपये हो गया होता, जबकि यह पिछले 6 महीनों में ₹70,000 हो गया होता. हालांकि

अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹7.75 लाख हो जाता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 25.55 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक अपने निवेश को बनाए रखता तो उसका 1 लाख आज 16 लाख रुपये हो गया होता.