नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा में कॉमेडी की एक नई परिभाषा हेरा फेरी ने गढ़ी थी. जिसके बाद लंबे समय से तीसरी पार्ट की चर्चा हो रही थी. लेकिन अब यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने नजर आएगी.हेरी फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी सराहा गया जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट भी निकाला गया और वो भी सुपरहिट साबित हुआ.
इस स्टारकास्ट की जानकारी फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने ट्विटर के जरिए दी है. उन्होंने लिखा कि अब अगली फिल्म हेरा फेरी 3. ये बड़े अभिनेताओं के साथ फन प्रोजेक्ट साबित होने वाला है. इसके साथ ही इंद्र ने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी टैग किया है.पिछले महीने फिल्म में काम करने पर तीनों मुख्य कलाकारों अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने हामी भरी. फिल्म की शूटिंग दिसंबर, 2018 से शुरू की जाएगी और शूट फरवरी 2019 तक खत्म कर दिया जाएगा. साल 2019 के बीच में फिल्म को रिलीज किया जा सकता है.
हेरा फेरी फिल्म के पहले पार्ट को साल 2000 में प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था. इसके बाद साल 2006 में नीरज वोरा इसका दूसरा पार्ट लेकर दर्शकों के सामने आए. नीरज फिल्म के तीसरे पार्ट पर भी काम कर रहे थे. पर खराब स्वास्थ के कारण वो फिल्म को आगे नहीं ले जा सके और पिछले साल उनका निधन हो गया.
वहीं नीरज वोरा के बाद अब फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. जो टोटल धमाल जैसी फिल्म के निर्देशक हैं. दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि वो फिल्म के तीसरे पार्ट में भी अक्षय, सुनील और परेश रावल की सुपरहिट तिगड़ी को बड़े पर्दे पर एक साथ देख पाएंगे.