स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद के उप्पल मैदान में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल खत्म भी हो गया है और इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है।
मुकाबला हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस स्टेडियम में जब आप अंदर प्रवेश करेंगे, तो आपको एक मंदिर मिलेगा, जहां भगवान गणेश के दर्शन होंगे, अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट स्टेडियम में हम मंदिर की बात क्यों कर रहे हैं तो जनाब इस मंदिर का क्रिकेट से खास कनेक्शन है, खासकर टीम इंडिया से खास कनेक्शन है।
दरअसल यहां के स्थानीय पंडित के मुताबिक ये मंदिर टीम इंडिया के लिए बहुत प्रतापी है, क्योंकि जब से इस स्टेडियम में इस मंदिर का निर्माण हुआ है तब से टीम इंडिया के लिए ये मैदान बहुत लकी हो गया है, भारतीय टीम इस मैदान में मंदिर के निर्माण के बाद से अजेय है।
यहां के पंडित बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण साल 2011 में किया गया था, जब भारतीय टीम और आईपीएल के दौरान उस समय की स्थानीय फ्रेंचाईजी टीम डेक्कन चार्जर्स इस मैदान पर मैच नहीं जीत रहे थे, तब यहां मंदिर का निर्माण कराया गया और तभी से ये मंदिर भारतीय टीम के लिए बहुत प्रतापी साबित हुआ। जब भी महेंन्द्र सिंह धोनी यहां आते हैं इस मंदिर में आकर भगवान गणेश का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।
स्थानीय पंडित के मुताबिक मंदिर निर्माण से पहले ये मैदान भारतीय टीम के लिए लकी साबित नहीं हो रहा था तब यहां वास्तुदोष पाया गया था, और भगवान गणेश वास्तुशास्त्र के देवता माने जाते हैं। और जब से मंदिर बना आप 2011 के बाद से भारतीय टीम का रिकॉर्ड इस मैदान पर देख लो, भारतीय टीम यहां कभी नहीं हारी।
भारत ने इस मैदान में अपना पहला इंटरनेशनल मैच साल 2005 में खेला था, जहां टीम को साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद साल 2007 और 2009 में भी अलग-अलग टीमों से हार का सामना करना पड़ा था।लेकिन उसके बाद साल 2011 में भारत ने इंग्लैंड को हराया, और इसके बाद जीत का सिलसिला जारी है।