रायपुर. होली रंगों का त्यौहार माना जाता है रंगों के इस खास त्यौहार की धूम राजधानी रायपुर में आज से ही दिखने लगी है, चौक-चौराहों की दुकानों से लेकर शहर के सबसे बड़े बाजार गोल-बाजार में रंग खरीदने के लिए लोग अपनी फैमिली के साथ बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
बता दें कि इस साल हर्बल रंग कार्टून पिचकारी और मुखौटों की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी है.लोग हर्बल कलर को सबसे ज्यादा खरीद रहे हैं. बाजार में पूरी चहल-पहल का माहौल दिखने लगा है. गोलबाजार से लेकर सदर-बाजार तक रंगों की दुकानों से पूरा मार्केट सजा हुआ है. लोगों की आवक-जावक देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में इस त्यौहार को लेकर कितना ज्यादा उत्साह है.
बाजारों में गुलाल से लेकर पिचकारी की भी आवक दिख रही। कॉलोनियों के बच्चों में भी जोश दिखने लगा है. बड़ी संख्या में लोग रंग और गुलाल खरीदने उमड़े हैं.आज 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को होली खेली जाएगी. शहर के विभन्न बाजारों में रंग-गुलाल पिचकारियां मुखौटे आदि सजने लग गया है. खासतौर से बच्चों में अधिक उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है.