रायपुर। पर्यावरण से लेकर स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी माने जाने वाले गाय के गोबर से तैयार किए गए दीयों की मांग अब बढ़ती जा रही है. इस दिवाली पर घरों को रोशन करने के लिए लोग गाय के गोबर से बने दीयों की खरीददारी कर रहे हैं. बाजार में गोबर के दीये लाल, पीला हरा एवं सुनहरे सहित आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. बनचरोदा, नवागांवला, चंदखुरी,पथरी.ओटगन गांव के गोठानों में अनेक स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से बनाए गए दीये और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक देशी मिठाईयां ग्राहकों के लिए लल्लूराम डॉट कॉम, स्वराज एक्सप्रेस के दफ्तर में भी उपलब्ध हैं. यहां से भी लोग दीये और मिठाईयां खरीद सकते हैं.
खास बात ये है कि इस बार दीपावली पर मुख्यमंत्री निवास इन्ही गोबर के दीयों से रोशन होगा. राजधानी रायपुर में गोबर के दीयों का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है जैसे ही लोगों को गोबर के दीयों के बारे में जानकारी मिल रही है. वैसे ही लोग इसके महत्व को समझते हुए दीयों को खऱीद रहे हैं.
बता दें कि इस बार दीपावली के लिए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बनचरोदा, नवागांवला, चंदखुरी,पथरी,ओटगन गांव के गोठानों में अनेक स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर से दीये और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक देशी मिठाईयां बनाई जा रही हैं इन दीयों को बेचने के लिए विभिन्न स्थानों पर व्यवस्था की गई है.
रायपुर शहर में लल्लूराम डॉटकॉम स्वराज एक्सप्रेस, तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राईव), कलेक्टोरेट, नालन्दा परिसर, मेग्नेटो माल, सिटी सेंटर मॉल, अम्बुजा मॉल, शिल्प सरोवर और रेल्वे स्टेशन में गोबर के बने दीए विक्रय के लिए उपलब्ध हैं.