रायपुर. दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोकतंत्र के इस महापर्व पर एक गजब का संयोग देखने को मिला है. कहते है न अजब गजब कहानी, ठीक वैसा ही हुआ है छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में. दरअसल रायपुर पश्चिम विधानसभा में दादा और पोती एक साथ वोट करने पहुंचे और दोनों ने एक-एक कर मतदान किया. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या अजब गजब है.

दरअसल अजब गजब ये है कि इसमें संयोग 18 और 81 का है. दादा की उम्र 81 और पोती की उम्र 18 है. इसके अलावा पोती ने पहली बार मतदान भी किया है. इस तरह दोनों की ही उम्र एक दूसरे के अपोजिट है.  इनकी तस्वीर चुनाव आयोग ने अपने ट्विटर अकाउंट में ट्विट किया है. दोनों ने मतदान करने के बाद सेल्फी भी ली है जो अब सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है. सब इसे संयोग ही मान रहे है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 19 जिलों में 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. कई जगहों पर ईवीएम खराबी की खबरे भी आई. तो कई जगहों पर शाम 5 बजे के बाद भी मतदान चालू है यहां तक की कई मतदान केंद्रों में अभी भी मतदान जारी है.

ऐसा लग रहा है कि इस बार त्रिकोणीय चुनाव में कड़ा मुकाबला होने वाला है, हालांकि इसका परिणाम आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कौन सी पार्टी यहां ऐतिहासिक जीत दर्ज करती है. जिसका इंतजार अब आप सभी को 11 दिसंबर तक करना होगा.