सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेवघाट में हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर पुन्नी मेला का आयोजन होता है, लेकिन इस साल मेला नहीं लगेगा. कोरोना महामारी को देखते हुए कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने रोक लगा दी है. जिससे मंदिर में लोग अनावश्यक भीड़ नहीं लगा सकेंगे. इस संबंध में कलेक्टर ने गाइडलाइन भी जारी की है. गाइडलाइन के नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी नगर निगम और मंदिर प्रबंधन समिति, सामाजिक भवनों के ट्रस्टियों की होगी. बता दें कि 30 नवंबर को महादेवघाट मेला लगने वाला था.
गौरतलब है कि प्राचीन हटकेश्वर महादेव मंदिर में करीब 600 साल पहले 1428 के आसपास राजा ब्रह्मदेव का शासन काल में संतान प्राप्ति के बाद से खारून नदी तट पर पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता था. उन्होंने हटकेश्वरनाथ महादेव से संतान प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी थी.
इन नियमों का करना होगा पालन
- कार्तिक पर्व की पूजा मंदिर के भीतर ही संपन्न होगी.
- सफेद गोले के भीतर दो गज की दूरी पर खड़े रहकर दर्शन करेंगे.
- पूजा स्थल पर जुलूस, रैली, सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे.
- पान, गुटखा खाकर थूकने पर प्रतिबंध रहेगा.
- महादेवघाट में बाजार, मेला, दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी.
- ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजेंगे, प्रसाद नहीं बंटेगा.
- मंदिर में बच्चों, वृद्धों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
- खारुन नदी में गहरे पानी में जाकर स्नान नहीं कर सकेंगे.
- मेला परिसर के सामाजिक भवनों, धर्मशाला में ठहरने की अनुमति नहीं होगी.
- नगर निगम को पीने का पानी, गोताखोर, नौका की व्यवस्था करनी होगी.