शिखिल ब्यौहार, भोपाल। गरबा में इस बार साधु सन्यासियों का पहरा होगा। धर्म की आड़ में फूहड़ता और अश्लीलता फैलाने वालों पर साधु सन्यासी नजर रखेंगे। इसके लिए भगवा के दलों का गठन भी किया गया है। वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि गरबा में सिर्फ हिंदू और सनातनी ही आएं।
अखिल भारतीय साधु संत सन्यासी समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिलानंद महाराज ने कहा कि विधर्मियों से पहले अधर्मियों से धर्म को बचाने की जरूरत है। गरबा आयोजन को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। गुजरात के पूजन उपासना के बाद होने वाले पवित्र गरबा का स्वरूप बदला है। यह आयोजनकर्ताओं और सनातनियों की ही बड़ी गलती है।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में गरबा के नाम पर फूहड़ता फैलाने वाले आयोजन पर रोक लगाने की मांग, हिंदू संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि सालों से चली आ रही गलती सुधार की इस बार से पहल शुरू होगी। अलग अलग गरबा स्थल पंडालों का हमारे साधु सन्यासियों के दल निरीक्षण करेंगे। निवेदन पहले किया अब चेतावनी है। मौके पर ही अधर्मियों धर्म का पाठ पढ़ाया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण होगा।
पुजारी-संतों ने की ये मांग
वहीं साधु सन्यासियों पुजारी और संतों की मांग है कि आयोजनकर्ता गरबा के लिए पूर्ण परिधान की गाइडलाइन जारी की जाए। गानों पर नहीं बल्कि भजनों पर गरबा का आयोजन होगा। गरबा के लिए सिर्फ देवी उपासना हो।
ये भी पढ़ें: Navratri 2025 Garba Tips: रोज गरबा खेलने जा रहे हैं? इन टिप्स से रहेंगे फिट और एनर्जेटिक
गरबा में सिर्फ हिंदू और सनातनी ही आएं- बीजेपी सांसद
इधर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि भाईजान की गरबा पंडाल में नो एंट्री रहेगी। आलोक ने दो टूक में कहा कि त्योहार वही मनाए जो जिस समुदाय का है। लव जिहादी गरबा में कलावा-टीका लगाकर प्रवेश न करें। एक लव जिहाद करता है और पूरा परिवार भुगतता है। उन्होंने आगे कहा कि डॉ मोहन यादव की सरकार में लव जिहादियों की खैर नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें