नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लोग आज रावण दहन घर पर बैठकर यानी वर्चुअली देख सकेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनुमति के बाद सरकार ने शर्तों के साथ रामलीला और दुर्गापूजा की इजाजत दे दी है. हालांकि दशहरा और रावण को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए जाने से आयोजक कन्फ्यूज दिखे.
धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना है कि सीएम अरविंद केजरीवाल तीसरी बार इसमें शामिल होंगे. इसी के साथ इस बार महामारी को देखते हुए दशहरा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान कोरोना नियमों और माननीय कोर्ट के आदेश के अनुसार रामलीला ग्राउंड में दशहरा उत्सव मनाया जाएगा. पिछले साल के मुकाबले इस साल रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों की ऊंचाई कम की गई है.
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक छठ पूजा आयोजन की अनुमति देने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
रावण दहन का होगा लाइव प्रसारण
उन्होंने बताया कि रावण दहन का लाइव प्रसारण भी अन्य दिनों की तरह किया जाएगा, ताकि लोग घरों में बैठकर भी इसका आनंद उठा सकें. वहीं मैदान में आने वाले लोगों के लिए भी बैठने की पूरी व्यवस्था की गई है. इस दिन हर साल ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में एहतियात का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
दिल्ली: मंत्री इमरान हुसैन ने किया डॉक्टरों का सम्मान, बहुमूल्य योगदान के लिए जताया आभार
रामलीला कमेटियां इस बात को लेकर उलझन में रहीं कि दशहरा को रामलीला का ही हिस्सा मानते हुए प्रोटोकॉल और शर्तें रहेंगी या आतिशबाजी और पटाखों की वजह से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी कोई विशेष निर्देश आएंगे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें