अजय सूर्यवंशी, जशपुर। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन त्योहार के बीच एक दुखद खबर जशपुर जिले से आया है. रक्षाबंधन की शॉपिंग कर घर लौटे युवक ने बहन को बाय बोलकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना से इलाके और घर में गम का पहाड़ टूट पड़ा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के ग्राम पंचायत कछार के सेंदरीबहार गांव निवासी नंदलाल नाग के 20 वर्षीय पुत्र परमेश्वर नाग कल पत्थलगांव में राखी और कपड़े की शॉपिंग कर घर लौटा था. परिजन उस वक्त खाना खाने के बाद घर में सो रहे थे. इसी बीच परमेश्वर ने देर रात घर गया और अपने बहन को बोला कि इस बार राखी नहीं बांध पाओगी और बाय बोलकर घर के समीप पेड़ में रस्सी की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. रक्षाबंधन से पूर्व रात परमेश्वर की बहन पर्व की तैयारी में जुटी थी. जब सुबह स्थानीय लोग ने फांसी पर लटकता शव देख इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसे देखकर परिजनों के पैर के नीचे से जमीन घसक गई. बहन ने अपने भाई को फांसी पर लटका देख चीख चीखकर रोने लगी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी.
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम को भेजवा दिया है. युवक के आत्महत्या का कारण अज्ञात है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें