डेरा बस्सी. चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर पड़ते दप्पर टोल प्लाजा से गुजरने वाले यात्रियों के लिए यह आम खबर है कि अब इस टोल प्लाजा से जाने पर उन्हें भुगतान नहीं करना पड़ेगा। किसान जत्थेबंदियां लक्खोवाल और उगराहां द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद इसे फ्री करवाया गया है। इस दौरान किसानों और टोल कर्मियों के बीच बहुत हंगामा भी हुआ था।
इस धरने के दौरान किसानों ने यह भी आरोप लगाया था कि टोल कंपनी ने कई ऐसे पुराने कर्मचारियों को अपने काम से निकाल दिया, जो वहां पर लंबे समय से कम कर रहे थे और उनके स्थान पर बाहर से आए नए लोगों को काम करवाने लगे यह सही नहीं है। यही कारण है कि वह सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं और अपनी मांग को लेकर किसानों तक पहुंच गए।

किसानों ने दोनों के बीच की मध्यस्थता को बनाने के लिए टोल कंपनी से बात की लेकिन कोई भी रास्ता नहीं निकाला। इसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। धरना पर बैठे किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे और उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी और पुराने कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा तब तक के वह धरने पर रहेंगे।
- Bihar Accident News: मधेपुरा में भयानक सड़क हादसा, 4 दोस्तों की मौत, एक की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा सभी का शव
- ईरान के ‘डेथ जोन’ से भारतीयों की वापसी शुरू, दिल्ली पहुंचा पहला जत्था, जानें क्या बोले यात्री
- महाकाल की शरण में टीम इंडिया: इंदौर में होने वाले मैच से पहले विराट कोहली और कुलदीप यादव ‘भस्म आरती’ में हुए शामिल, बाबा का लिया आशीर्वाद
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: दिल्ली हाई कोर्ट के 47 हजार वकीलों में से सिर्फ 3 बने जज, दिल्ली की हेल्थ रिपोर्ट चिंताजनक, IMD के 151 साल पूरे, सरकार ने किया बड़ा ऐलान, AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप, नमो भारत के दो हाई-स्पीड RRTS कॉरिडोर से बढ़ेगी रफ्तार
- दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी के मालिक लक्ष्मी मित्तल के पिता का निधन, पीएम मोदी सहित कहीं हस्तियों ने शोक जताया


