डेरा बस्सी. चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर पड़ते दप्पर टोल प्लाजा से गुजरने वाले यात्रियों के लिए यह आम खबर है कि अब इस टोल प्लाजा से जाने पर उन्हें भुगतान नहीं करना पड़ेगा। किसान जत्थेबंदियां लक्खोवाल और उगराहां द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद इसे फ्री करवाया गया है। इस दौरान किसानों और टोल कर्मियों के बीच बहुत हंगामा भी हुआ था।
इस धरने के दौरान किसानों ने यह भी आरोप लगाया था कि टोल कंपनी ने कई ऐसे पुराने कर्मचारियों को अपने काम से निकाल दिया, जो वहां पर लंबे समय से कम कर रहे थे और उनके स्थान पर बाहर से आए नए लोगों को काम करवाने लगे यह सही नहीं है। यही कारण है कि वह सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं और अपनी मांग को लेकर किसानों तक पहुंच गए।

किसानों ने दोनों के बीच की मध्यस्थता को बनाने के लिए टोल कंपनी से बात की लेकिन कोई भी रास्ता नहीं निकाला। इसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। धरना पर बैठे किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे और उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी और पुराने कर्मचारियों को नहीं बुलाया जाएगा तब तक के वह धरने पर रहेंगे।
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद