रायपुर. छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में मशहूर है. यहां की खूबसूरत झरने, नदी, पहाड़ और घाटियां लोगों को अपनी ओर खींच लाती है. उत्तरी छोर सरगुजा से लेकर दक्षिण बस्तर तक खूबसूरत वादियां और आदिवासियों की अनोखी संस्कृति लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. नए साल के मौके पर अगर आप घूमने का मन बना रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल आपको रोमांच से भर देगा. इस खबर में हम आपको छत्तीसगढ़ की कुछ चुनिंदा पर्यटन स्थलों के बारे में बताएंगे.

इसे भी पढ़ें – Year Ender 2022 : देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर राहुल को बचाया, हेलिकॉप्टर क्रैश से दो पायलट की मौत, छत्तीसगढ़ में इस साल सुर्खियों में रहीं ये घटनाएं…

छत्तीसगढ़ के बस्तर में आधा दर्जन से भी अधिक ट्यूरिज्म स्पॉट हैं. यहां की हरी-भरी वादियां और हिलटॉप का नजारा देखते ही बनता है. इनमें पर्यटक सबसे ज्यादा आकाश नगर, ढोलकल, झारालावा, हांदावाड़ा और मिचनार पर्यटन स्थल को पसंद कर रहे हैं. वहीं ठंड के मौसम में सरगुजा के मैनपाट और बस्तर के चित्रकोट की खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़ के इन दो जगहों पर ही घूमना पसंद करते हैं.

चित्रकोट जलप्रपात

बस्तर के खूबसूरत पहाड़ियों के बीच चित्रकोट जलप्रपात है. यह जिला मुख्यालय जगदलपुर से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इस झरने की प्रसिद्धि देश-विदेश तक है. इस वॉटरफाल को देखने हर साल देश-विदेश से हजारों लोग पहुंचते हैं. इस वॉटरफाल की खासियत यह है कि यह 90 फीट की ऊंचाई पर और 300 मीटर चौड़ा है. इस वाटरफाल की तुलना अमेरिका के नियाग्रा फॉल के साथ की जाती है. यह वॉटरफाल मोस्ट एडवेंचर पिकनिक स्पॉट मे से एक है इसलिए यहां हमेशा भीड़ देखने को मिलती है. इसके अलावा आप यहां मोटरबाइक, पैराग्लाइडिंग, नेचर ट्रेल ट्रैकिंग और कैपिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते है.

कांगेर वैली नेशनल पार्क

कांगेर वैली नेशनल पार्क देश का सबसे सुंदर नेशनल पार्क है. यहां आपको नदी-झरने से लेकर कुदरत की हर खूबसूरती को देखने का मौका मिलेगा. कांगेर वैली नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. ये नेशनल पार्क पहाड़ी इलाके में बसा है, जिसके आस-पास घूमने के कई टूरिस्ट प्लेस हैं. कांगेर नेशनल पार्क का नाम कांगेर नदी के नाम के ऊपर पड़ा है. 200 फीट की ऊंचाई से गिरती ये नदी कांगेर नेशनल पार्क के वातावरण को खूबसूरत बना देती है. यहां घूमने के लिए कुतुमसार, कैलाश और दंडक नाम की तीन प्राचीन गुफाएं हैं. इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. कुतुमसार गुफा देश की सबसे बड़ी और दुनिया की सातवी सबसे बड़ी गुफा है.

भोरमदेव मंदिर ‘छत्तीसगढ़ का खजुराहो’

भोरमदेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है, क्योंकि इसकी छवि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित खजुराहो मंदिर और ओडिशा के कोणार्क सूर्य मंदिर के समान है. भोरमदेव मंदिर रायपुर से 125 किलोमीटर और कबीरधाम से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर चैरागांव में हरी भरी घाटियों के बीच स्थित है. बताया जाता है कि भोरमदेव मंदिर छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों में से एक है और लगभग हजार साल पुराना है. इस मंदिर को देखने देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक हर साल यहां पहुंचते हैं. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां नागर शैली में निर्मित बाहरी दीवारों में कामुक प्रतिमाएं, गज, अश्व और नर्तक, नृतिकाएं, देवी-देवताओं की खूबसूरत नक्काशी की गई है. यहां पुरातात्विक संग्रहालय भी है, जहां 1000 साल पुरानी मूर्तियों को रखा गया है.

छत्तीसगढ़ का शिमला ‘मैनपाट’

सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से 50 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर मैनपाट बसा हुआ है. यहां सालभर ठंड रहती है. इसकी वजह से मैनपाट छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर है. मैनपाट में कुछ ऐसे अजूबे हैं, जिसकी वजह से देशभर में इसकी अलग पहचान है. यहां खेत से बहती जलधारा नीचे से ऊपर की ओर बहती है. इसके अलावा इस जगह पर बाइक या कार को न्यूटल कर दिया जाए तो वह अपने आप चलने लगती है. शोधकर्ता बताते हैं इस जगह पर गुरुत्वाकर्षण का नियम काम नहीं करता है. यह जगह उल्टा पानी के नाम से मशहूर है. इसके अलावा टाइगर प्वाइंट का खूबसूरत झरना है, जहां लगभग 50 फीट की ऊंचाई से जलधारा बहते हुए घने जंगल की ओर बहती चली जाती है.

गंगरेल डैम

धमतरी जिले के महानदी पर गंगरेल डैम बना हुआ है. इसे छत्तीसगढ़ के टॉप टूरिस्ट प्लेस के रूप में देखा जाता है. गंगरेल डैम को रविशंकर सागर बांध के नाम से भी जाना जाता है. इस डैम का निर्माण 1978 में किया गया था. महानदी पर बना यह डैम छत्तीसगढ़ का सबसे लंबा डैम है. इसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. डैम के पास जाने के बाद जहां तक नजर दौड़ाएं वहां तक पानी ही पानी नजर आता है. ऐसा लगता है असली समुद्र है.

इसे भी पढ़ें – Bank Holidays News : जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट…

फिर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड : CG में 7 डिग्री पहुंचा पारा, राजधानी में 4 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

BREAKING NEWS : लग्जरी बस और कार में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

CG NEWS : टायर फटने से पलटी कार, 2 लोगों की मौत, तीन घायल, पिकनिक मनाकर लौटते वक्त हुआ हादसा