दिल्ली. भारतीय रेलवे अपनी सीरत औऱ सूरत दोनों बदलने में बड़ी तेजी से लगी है. एक से बढ़कर एक सुविधाओं वाली ट्रेने लांच कर रेलवे अपनी छवि सुधार रही है.

अब रेलवे ने निजी कंपनी द्वारा लखनऊ से दिल्ली  के बीच एक ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. इस तेजस एक्सप्रेस को लेकर आईआरसीटीसी ने बड़ा फैसला लिया है. रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ट्रेन की देरी पर यात्री को मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब आईआरसीटीसी ने ट्रेन देरी पर मुआवजा देने की बात कही है. ट्रेन के एक घंटे की देरी पर 100 रुपये पैसेंजर्स को बतौर मुआवजा मिलेंगे. वहीं 2 घंटे ट्रेन लेट होने पर 250 रुपये का मुआवजा मिलेगा.

दरअसल तेजस एक्सप्रेस निजी कंपनी द्वारा संचालित देश की पहली ट्रेन है. रेलवे अन्य मार्गों पर भी ऐसी ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है. आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का 25 लाख का इंश्योरेंस की कराने की घोषणा की है.