दिल्ली. दुनिया में कुछ ऐसे बच्चे होते हैं जिनकी उम्र का उनके कारनामों से कोई ताल्लुक नहीं होता। उम्र जितनी छोटी होती है, कारनामें उतने ही बड़े। ऐसी ही एक बच्ची है लोला जून।
अमेरिका की इस महज दो साल की बच्ची की जादुई प्रतिभा के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इतनी कम उम्र में यह बच्ची कमाल की पेंटिंग करती है। इन पेंटिंग्स को प्रदर्शनियों में लोग हजारों लाखों रुपये में खरीदते हैं। बच्ची का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है जहां आप उसकी इस क्रिएटिविटी को देख सकते हैं। इन दिनों न्यूयॉर्क के आर्ट वर्ल्ड में ये बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है।
लोला जून की प्रदर्शनी Hope के क्यूरेटर पजटिम ओस्मनाज ने कहा, ‘पूरे शो में हमारे पास 40 आर्ट वर्क थे, इनमें से 32 बिक गए। इसे मैं सफल कहूंगा।’ बच्ची की पेंटिग्स की दो प्रदर्शनी पहले ही आयोजित हो चुकी है जिसमें उसकी सबसे महंगी पेंटिग 2,800 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 लाख 94000 रुपये) में बिकी थी।
क्यूरेटर ने बताया कि इस बच्ची का स्टाइल बिल्कुल मशहूर अमेरिकी पेंटर सीवाई टॉम्बले जैसा है। यह बहुत अच्छी और हैरान करने वाली चीज है कि वह आर्ट और बाहर के आर्ट वर्ल्ड की चिंता किए बगैर खुद अपने पेंटिग करती है। लोला जून की मां लूसिला कहती हैं, ‘उसकी पेटिंग्स काफी लोग खरीदते हैं, पेंटिंग करना उसे खुश देता है।’