दिल्ली. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से अजीबोगरीब तरीके से पुलिस लोगों के चालान काटने पर लगी है. लोग भी रोजाना इन नए नए तरीके के चालान से परेशान हो रहे हैं.
ताजा मामला जयपुर का है. जहां एक कैब ड्राइवर का पुलिस ने इसलिए चालान काट दिया क्योंकि वह शर्ट के ऊपर की बटन खोलकर और स्लिपर पहनकर गाड़ी चला रहा था. अब अपने इस अजीबोगरीब चालान से ड्राइवर भी भौचक्का है.
दरअसल एक कैब ड्राइवर का शहर के संजय सर्किल के पास इसलिए चालान हुआ क्योंकि ड्राइविंग के दौरान उसने कपड़े ठीक ढंग से नहीं पहने थे. उसने जो शर्ट पहन रखी थी उसकी ऊपर की बटन खुली हुई थी. जिस वजह से पुलिस ने कैब ड्राइवर का चालान कर दिया.