![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली. अक्सर हमने केक खाया होगा. केक बनाने के बारे में भी पता होगा लेकिन इन दिनों एक केक चर्चा में है. ये केक कुछ खास है. खास है इसमें पड़ने वाली सामग्री. जिसकी वजह से इसकी कीमत भी बेहद खास हो गई है.
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इसमें एक महिला गाउन पहने हुए है. दिखने में ये तो किसी राजकुमारी टाइप की लगती है लेकिन असल में ये न तो कोई राजकुमारी है औऱ न ही कोई महिला. ये केक एकदम स्टेच्यू की तरह से बनाया गया है.
इस केक की खास बात ये है कि इसमें चाकलेट, अंडे और अन्य सामग्री के अलावा मोती औऱ हीरे भी लगाए गए हैं. जिसकी वजह से ये केक काफी महंगा है. अब तक का इसे सबसे महंगा केक माना जा रहा है. इसकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे. इस केक की कीमत करीब सात लाख यूरो के आसपास है. जिसे अगर भारतीय करेंसी में बदला जाय तो इस केक की कीमत पांच करोड़ के आसपास होगा.
हमें पूरी उम्मीद है कि केक की कीमत सुनकर आपके होश जरूर उड़ गए होंगे. आखिर इस जैसे केक हर किसी को तो नसीब नहीं होते हैं.