दिल्ली. उत्तम नगर के नवादा मेट्रो स्टेशन के पास कॉरपोरेशन बैंक के दो एटीएम बदमाश उखाड़कर ले गए। दोनों एटीएम में करीब 30 लाख रुपये थे।
बैंक अधिकारियों की शिकायत पर उत्तम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच में पता चला कि सोमवार देर रात बदमाशों ने एटीएम में घुसने के बाद सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और उसके बाद उसे तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, नवादा मेट्रो स्टेशन के पास कॉरपोरेशन बैंक है। बैंक के बगल में ही दो एटीएम हैं। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे तो उन्हें एटीएम बूथ का शीशा टूटा मिला और भीतर लगी दोनों एटीएम गायब थे। पुलिस को आशंका है कि बदमाश किसी वाहन से आए होंगे।
पुलिस ने बैंक अधिकारियों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस को इस मामले में कुछ सुराग मिला है। इस तरह की वारदात में शामिल रहे बदमाशों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में कहा कि सुरक्षा गार्ड रात 9 बजे एटीएम का शटर गिरा देता है लेकिन सोमवार की रात वह भूल गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात में बैंककर्मियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। गार्ड पर संदेह है कि वह शटर गिराना कैसे भूल गया। जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा।