रामकुमार यादव, अंबिकापुर। छात्रों की समस्याओं को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आज सरगुजा के संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ इस दौरान झूमा-झटकी भी हुई। नाराज कार्यकर्ताओं ने सरगुजा यूनिवर्सिटी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। अंत में कुल सचिव को छात्र नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
एबीवीपी नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्रों को फेल करने का आरोप लगाया है। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में पहुंचे छात्रों का कहना था कि उन्होंने काफी अच्छी पढ़ाई की थी पर ऐसे परिणाम कि उन्हें उम्मीद नहीं थी। छात्रों का यह भी आरोप है कि यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की ठीक तरह से जांच नहीं की जाती है जल्दबाजी में किए जाने वाले जांच में छात्रों को फेल कर दिया गया है जिसमें यूनिवर्सिटी की पूरी गलती है।
उधर इस पूरे मामले में कुल सचिव विनोद एक्का का कहना है कि छात्रों ने जो मांग रखी है उस पर उनके द्वारा विचार किया जाएगा और स्वयं वे परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका की जांच करेंगे कि किस तरह से परीक्षा में कई छात्रों को शून्य (0) अंक प्राप्त हुए हैं। यदि किसी तरह की त्रुटि पाई जाएगी तो उनके द्वारा उसे सुधार किया जाएगा।