स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के ऑफ-स्पिनर दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
जानकारी के अनुसार हरभजन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के दौरान ही संन्यास लेने का मन बना चुके थे, लेकिन इसकी घोषणा के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हरभजन किसी आईपीएल टीम के कोचिंग स्टाफ के रूप में शामिल हो सकते है. साथ ही पंजाब चुनाव को देखते हुए यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि हरभजन सिंह किसी पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर
दुनिया के सबसे महान ऑफ-स्पिनर्स में से एक हरभजन ने भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट और वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 367 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.54 की औसत के साथ 711 विकेट हासिल किए हैं. 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने हैट्रिक ली थी और टेस्ट में ऐसा करने वाले वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. हरभजन ने 2016 एशिया कप में आखिरी बार भारत के लिए खेला था.