लुधियाना। पंजाब की एक दुल्हन का वीडियो बड़ा जोरशोर से वायरल हो रहा है। जबरदस्त स्वैग और कॉन्फिडेंस के साथ यह दुल्हन खुद गाड़ी ड्राइव कर अपने ससुराल जाती नजर आई है।

यह वीडियो लुधियाना की भवानी तलवार वर्मा ने शादी के बाद विदाई के दौरान का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन भारी लहंगे में खुद अपनी थार चलाकर ससुराल जाने का फैसला किया। साथ में उसके दूल्हा भी नजर आया है जो खुद शादी की जोड़ी में है।

https://www.instagram.com/reel/DSEvyGQjxj2/?igsh=aHQ4YmxkZGlicjRq

दूल्हा दुल्हन वरमाला पहन के नई थार गाड़ी में जाते हुए नजर आए हैं लेकिन सबसे अलग बात यह रही की दुल्हन खुद बड़े ही खुश होकर ड्राइविंग सीट में बैठी है और खुद थार गाड़ी ड्राइव करके अपने ससुराल पहुंची है यह वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। वीडियो में रास्ते भर दूल्हा दुल्हन काफी मजाकिया मूड में नजर आए हैं।

दोनों ने एक दूसरे के साथ खास पल एंजॉय करने के साथ-साथ सफर को बहुत ही खास अंदाज में बिताया है।