दिल्ली. हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. छोटे से राज्य की चुनावी हलचल पर पूरे देश की नजर लगी है. इस राज्य में चुनावी परिणाम बेहद रोचक रहे तो एक खास चीज के लिए ये चुनाव लोगों को याद रहेंगे.
हरियाणा का चौटाला गांव ऐसा ही एक गांव है. जिसपर सबकी नजरें लगी हैं. दरअसल ये गांव विधायक पैदा करता है. हर चुनाव में चौटाला गांव से कई विधायक निकलते हैं. अकेले इस गांव ने इस बार पांच विधायक हरियाणा को दिए हैं. खास बात ये है कि पांचों विधायक एक ही परिवार के हैं.
एक ही गांव और एक ही परिवार से पांच सदस्यों का विधायक बनना पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बना हुआ है. उचाना कलां सीट से जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला, बाढ़ड़ा सीट से जननायक जनता पार्टी की नैना चौटाला, ऐलनाबाद से इनेलो के अभयसिंह चौटाला, डबवाली से कांग्रेस के अमित सिहाग और रानियां से निर्दलीय रणजीत सिंह जीते हैं. खास बात ये है कि ये सभी चौटाला गांव के निवासी हैं.