रायपुर. लोकसभा चुनावों को लेकर एक तरफ जहां पहली बार वोट देने वाले युवाओं के उत्साह की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ रायपुर की रहने वाली रुक्मिणी दीवान का पहला वोट खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

रायपुर में महिला और बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा ‘मोर रायपुर-वोट रायपुर’ नाम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभाग के कर्मचारी शहर के घरों में घूम-घूम कर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

अभियान के दौरान उनकी मुलाकात रायपुर शहर के टाटीबंध की रहने वाली रुक्मिणी दीवान से हुई। रुक्मिणी  दीवान की उम्र 102 साल है, और उन्होंने आज तक कभी भी मतदान नहीं किया है। रुक्मिणी ने बताया कि शुरू से ही बड़े और संयुक्त परिवार में रहने के कारण उन्होंने शायद ही कभी घर से बाहर कदम रखा, और इसलिए आज तक कभी वोट नहीं दे पाईं।

हालांकि जब उन्हें बतौर नागरिक उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में समझाया गया तब वे लोकसभा चुनाव 2019 में वोट देने के लिए तैयार हो गईं। 23 अप्रैल को रायपुर में होने वाले चुनावों में वो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।