सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली करार हार के बाद कांग्रेस की नई टीम तैयार की जा रही है। इस टीम में सभी नेताओं की भागीदारी तय की जाएगी। वहीं कितने प्रतिशत महिला, युवा और वरिष्ठ नेताओं को इसमें शामिल किया जाएगा इसका खाका लगभग तैयार कर लिया गया है। 

MP में तीन सीटों पर उपचुनावः दलबदल करने वाले दो विधायकों के इस्तीफे बाकी, अब बीजेपी में हैं दोनों MLA, अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबला

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सबसे ज्यादा युवाओं को मौका देने वाली है। 70 प्रतिशत युवा चेहरों और 30 प्रतिशत वरिष्ठों को इसमें शामिल किया जाएगा। वहीं पूरी टीम में 10 प्रतिशत महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। पीसीसी में उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिवों की कुल संख्या 70 से अधिक नहीं होगी।

स्कूल में चलेगा कॉलेज चलो अभियान: कम रजिस्ट्रेशन से प्रशासन परेशान, उच्च शिक्षा विभाग ने लगाई गुहार

इस बार पार्टी का फोकस जंबो कार्यकारिणी की बजाय छोटी टीम पर रहेगा। एमपी कांग्रेस में होने जा रहे बदलाव को लेकर पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली है। सिर्फ AICC की मुहर लगना बाकी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m