दिल्ली. दुनिया के देशों की संख्या में एक और देश का इजाफा होने वाला है. इसकी घोषणा बस एक दो दिन या कुछ समय के भीतर कर दी जाएगी. ये दुनिया का सबसे नया सदस्य होगा.

प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप बोगनविल अभी तक छोटे से देश पापुआ न्यू गिनी का हिस्सा था लेकिन पापुआ न्यू गिनी से अलग होने को लेकर बोगनविल में 23 सितंबर से वोटिंग हो रही थी. अब उस वोटिंग के नतीजे आ गए हैं. लोगों ने पापुआ न्यू गिनी से आजाद होने के समर्थन में भारी मतदान किया है. जिसके चलते अब बोगनविल दुनिया का सबसे नया देश बनने जा रहा है.

बोगनविले की राजधानी बुका होगी. यहां की कुल आबादी के लगभग दो लाख में 98 फीसदी लोगों ने अलग देश के समर्थन में वोट दिया है. इस छोटे से द्वीप की कुल जनसंख्या करीब ढाई लाख की है. बोगनविल में भरपूर प्राकृतिक संपदा पाई जाती है.