मुंबई. टीवी एक्ट्रेस Dipika Kakar आज 6 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं. Dipika Kakar ‘ससुराल सिमर का’ में सिमर का किरदार निभाकर फेमस हुई थीं. ‘बिग बॉस 12’ में भी दीपिका ने अपने दमदार पर्सनैलिटी से सभी का दिल जीत लिया और आखिर में इस शो की विनर बन गई थी.

टीवी इंडस्ट्री के कई कपल्स हैं जो सेट पर ही अपने पार्टनर से मिले थे और वहीं एक-दूसरे के प्यार में खो गए थे. इस प्यार को शादी का नाम दिया और अब एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. Dipika Kakar ने दो शादियां कीं. दीपिका की पहली शादी 3 साल तक चली, जिसके बाद दीपिका ने पति के कई चीजों के चलते अपना रास्ता अलग करना ठीक समझा.

इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने लगाया था रेप और हत्या की कोशिश का आरोप, अब खुद हैं पुलिस हिरासत में

3 साल तक शोएब इब्राहिम से रिलेशनशिप में थी

वहीं, पहले पति से अलग होने के बाद शोएब इब्राहिम के साथ Dipika Kakar 3 साल के रिलेशनशिप में रहीं हैं. 3 साल के रिलेशनशिप के बाद में दोनों ने सात फेरे लिए. अपनी मोहब्बत शोएब इब्राहिम से शादी रचाने के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया जिसके लिए वो ट्रोल भी हुईं. पुणे की रहने वालीं दीपिका जॉब के सिलसिले में साल 2006 में मुंबई आई थीं.

एक इंटरव्यू में Dipika Kakar ने बताया था कि वह शुरुआत में एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं. उनकी ड्रेसिंग स्टाइल हमेशा से अट्रैक्ट करती थी. 2010 में दीपिका को एनडीटीवी इमैजिन पर ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ में रोल मिला. दीपिका ने अपने को-एक्टर रौनक सैमसन से साल 2009 में पहली शादी की थी. हालांकि, शादी के तीन साल तक उन्होंने इस बात को छुपाकर रखा. यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं और 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया.

इसे भी पढ़ें- Tokyo Olympics : हॉकी में भारत ने रचा इतिहास, जर्मनी को हरा जीता कांस्य पदक…

‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर Dipika Kakar की दोस्ती शोएब इब्राहिम से हुई. साल 2013 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शोएब ने परिवार की मौजूदगी में साल 2017 में ‘नच बलिए’ के सेट पर Dipika Kakar को प्रपोज किया था. दोनों ने 22 फरवरी 2018 को शादी कर ली. शोएब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सर्दी में शादी करना चाहते थे और दीपिका चाहती थीं कि यह दोनों शोएब के होमटाउन भोपाल में धूमधाम से निकाह करें. दोनों ने ऐसा किया भी.