अखिलेश जायसवाल,रायपुर. लोग अक्सर किसी झगड़े-बातचीत-प्रताड़ना की वजह से आत्मघाती कदम उठा लेते हैं और मौत को दावत देते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही होता है? क्या आप यह नहीं सोचते ही आपके पीछे कौन है जिसे आप पीड़ा देकर जा रहे हैं? यदि आप यह सब सोच लें तो ऐसा कदम उठाने से भी कतराने लगेंगे.
दरअसल हम आपको एक ऐसा ही वाक्या बताने जा रहे हैं. एक महिला पति या ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर नहीं बल्कि अपनी तत्काल में खरीदी हुई 10 हजार की मोबाइल चोरी हो जाने पर जहर खा लेती है. जिसका वकायदा अब वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कहा है इसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. यह वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया में (ये वीडियो आपका होश उड़ा देगा) कैप्सन के साथ तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में जरह का सेवन की हुई महिला अस्पताल में भर्ती रहती है जिससे एक अन्य महिला पूछती दिखाई दे रही है कि आपको ससुराल में सास, ससुर, देवर, पति या अन्य लोग तुम्हारे साथ मारपीट या प्रताड़ित तो नहीं करते, जिस पर महिला का जवाब होता कोई मुझे परेशान और प्रताड़ित नहीं करता है. उसके बाद अस्पताल में भर्ती महिला ने कुछ ऐसा कहकर जोर-जोर से रोने लगी…जिसे आप खुद ही सुन लीजिए….
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8az_pgmcWKw[/embedyt]