चेन्नई. एक महिला के लिए इससे ज्यादा दर्दनाक क्या हो सकता है कि उसका पति उसकी फिगर को देखकर भद्दे कमेंट करे औऱ एक दिन उसे सिर्फ इसलिए छोड़ दे कि उसका फिगर अच्छा नहीं है. जिस पति ने अपनी पत्नी को मोटी औऱ भद्दी कहकर छोड़ दिया था आज उसी महिला ने अपनी फिगर से देश-दुनिया में धूम मचा रखी है.

चेन्नई की रूबी ब्यूटी आज देश की करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं. छह साल के बच्चे की मां रूबी ने अपनी कठिन मेहनत औऱ समर्पण से कई फिटनेस चैंपियनशिप न सिर्फ जीती हैं बल्कि बहुत सारी महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रही हैं.

रूबी बताती हैं कि उनके पति ने उनको ये कहकर छोड़ दिया था कि मेरे फिगर की वजह से उन्हें मुझमें दिलचस्पी नहीं रही. मेरे पति की इस बात ने मुझे अंदर तक तोड़ दिया था. जिसके बाद मैंने अपनी फिटनेस पर जमकर ध्यान दिया औऱ घंटों पसीना बहाया. मैंने कई किलो वजन कम किया. मेरे लिए ये आसान नहीं था क्योंकि महंगे सप्लीमेंट लेना औऱ जिम की फीस भरना लेकिन मैंने अपनी जुंबा क्लास चलाकर अपना खर्च निकाला.

रूबी ने असम में हुई नेशनल बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप भी जीती. इसके अलावा वो मिस चेन्नई भी रह चुकी हैं. रूबी कहती हैं, मैंने साबित कर दिया है कि मैं कौन हूं. आज रूबी की कहानी न सिर्फ देश की करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा का काम कर रही है बल्कि महिलाओं को सबक दे रही है कि समर्पण और जुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.