प्रतीक चौहान, रायपुर. राजधानी रायपुर में खंडहर की खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिली थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर ले गई थी. जिसके मालकिन को भी पुलिस ने खोज निकाला. इतना ही तिजोरी की जानकारी मिलने के बाद थाने पहुंचकर मालकिन ने उसे खोला, जिसको देख वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. हालांकि, उसके बाद पुलिस ने लॉकर को मालकिन को सौंप दिया.
बता दें कि, तात्यापारा चौक के पास बिल्डिंग समतलीकरण करने वाले वर्कर को एक लोहे का भारी भरकम लॉकर मिला था. जिसके बाद पुलिस लॉकर को क्रेन की मदद से उठवाकर थाना मौदहापारा ले गई थी. उसके बाद मकान मालिक रविन्द्र घाट के से फोन से सम्पर्क कर पूछताछ की गई तो मकान मालिक ने बताया कि, जादवानी जी किराये में रहते थे. लॉकर उन्हीं का है. जिसे वे ले जाने वाले थे.
हालांकि, उसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी लॉकर मालिक काजल जादवानी को देकर लॉकर के बारे में पूछताछ किया गया. उन्होंंने पुलिस को बताया कि, लॉकर 8-10 वर्ष पहले खरीदे थे. जिसे उन्होंने ऑफिस में रखा था. जिसके बाद लॉकर मालकिन काजल जादवानी थाने पहुंचक खुद चाबी से लॉकर को खोला, जिसके अंदर कोई सामग्री नहीं थी. जिसे पुलिस ने उन्हें सौंप दिया.
देखें वीडियो-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक