निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की बेहतर शिक्षा को संवारने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वहीं शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षक ही छात्रों का भविष्य चौपट करते दिखाई दे रहे हैं। पढ़ाई की जगह बच्चों से विभिन्न प्रकार के काम करवाए जा रहे है। ताजा मामला सिवनी से सामने आया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले के छपारा के सीनियर आदिवासी छात्रावास में बच्चों से साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, कैसे 10वीं क्लास के छात्र से झाड़ू लगवाई जा रही है। वहीं जब वहां मौजूद रसोइए से पूछा गया तो वह यह कहते नजर आए कि आज कमर में दर्द है। इसलिए छात्र से झाड़ू लगवा रहे हैं।
वहीं छात्रावास में जब हमारी टीम पहुंची तो ना तो वहां पर चौकीदार मौजूद था न ही हॉस्टल वार्डन। जब हॉस्टल वार्डन से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा। इस मामले को लेकर जनपद सीईओ का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी यदि जांच में दोषी पाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक