स्पोर्ट्स डेस्क- टी-20 क्रिकेट ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में राज किया, और क्रिकेट के इस फॉर्मेट को खूब फैन फॉलोइंग मिली, आईपीएल जैसे लीग ने तो क्रिकेट के इस फॉर्मेट को और बुलंदियों पर पहुंचा दिया।

अक्सर समय समय पर क्रिकेट के जानकार या खुद क्रिकेट स्टार, या फिर क्रिकेट के कोच अपनी वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन चुनते रहते हैं, कुछ इसी तरह से एक कार्यक्रम में शामिल हुए बेस्ट कोच टॉस मूडी से जब मौजूदा समय में बेस्ट वर्ल्ड टी-20 इलेवन के बारे में पूंछा गया तो उन्होंने भी बड़े ही बिंदास अंदाज में अपनी टीम बनाई और किस खिलाड़ी को क्यों टीम में शामिल कर रहे हैं उसका कारण भी बताया।

टॉम मूडी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी कई सीजन में निभाया है, और सफल भी रहे हैं, कहा जाता है कि बतौर कोच टॉम मूडी को क्रिकेट की बहुत समझ है, और टी-20 के तो विशेषज्ञ हैं।

इसीलिए एक कार्यक्रम में उनसे वर्तमान में वर्ल्ड टी-20 इलेवन में वो किस किस खिलाड़ी को रखेंगे इस पर उन्होंने साफ कहा कि वो वर्तमान टीम से खिलाड़ियों का सेलेक्शऩ कर रहे हैं जो खेल चुके हैं उनसे नहीं। मैं उन खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं जो वर्तमान में खेल रहे हैं और आगे आने वाले समय में खेलेंगे।

इस तरह से रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर को वो बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल करना चाहेंगे, विराट कोहली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखेंगे, चौथे नंबर के लिए एबी डिविलियर्स को रखेंगे, पांचवां नंबर टफ है, वो कहते हैं कि इस नंबर के लिए  वो जोश बटलर को चुनते लेकिन बतौर कोच वो लेफ्ट हैंड बल्लेबाज को चुनेंगे और इसके लिए वो निकोलस पूरन को टीम में शामिल करेंगे क्योंकि कैरेबियन प्रीमियर लीग में मूडी ने उन्हें खेलते हुए खूब देखा है, उन्होंने ये भी कहा की पूरन का सेलेक्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत के आधार पर है।

इसके अलावा छठवें नंबर पर वो आंन्द्रे रसेल को चुनेंगे और सातवें नंबर पर सुनील नारिने को चुनेंगे, इसके अलावा टीम में मिशेल स्टार्क, राशिद खान, और जसप्रीत बुमराह को शामिल करेंगे, और आर्चर को भी टीम में रखेंगे, तो वहीं 12वें नंबर पर रविंन्द्र जडेजा को उनकी फील्डिंग के लिए टीम में शामिल करेंगे।

और इस टीम की कप्तानी वो रोहित शर्मा को देंगे क्योंकि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी आईपीएल में साबित की है, और उनकी कप्तानी में आईपीएल में टीम ने कई खिताब अपने नाम किए हैं।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ये वर्तमान क्रिकेट पर चुनी गई टीम है नहीं तो वो एम एस धोनी को जरूर टीम में रखते क्योंकि वो एम एस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।  क्योंकि उन्होंने कप्तान, खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए जो किया वो अविश्वयनीय है।

मौजूदा दौर में टॉम मूडी की वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन टी-20 टीम

डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, निकोलस पूरन, आंन्द्रे रसेल, सनील नारिने, मिशेल स्टार्क, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, ज्योफ्रा आर्चर, रविंन्द्र जडेजा( 12 वें खिलाड़ी)