हर साल कुछ खट्टी मीठी यादें दे जाता है. 2023 भी Sonam Kapoor के लिए कुछ ऐसा ही रहा एक्ट्रेस को कई बड़ी परीक्षाएं देने पड़ी. जिसमें सबसे बड़ा चैलेंज उनके लिए अपने पति को मौत के मुंह से बचाना था.
Sonam Kapoor ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 2023 उनके लिए उतार- चढ़ाव भरा. पति की बिमारी के बारे में उन्होंने बात की. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति आनंद आहूजा और बेटे वायु के साथ एक मोंटाज वीडियो शेयर किया. पोस्ट के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग शेयर कि और बताया कि 2023 में उनके पति ने एक गंभीर बीमार का सामना किया, जिसका कोई डॉक्टर इलाज नहीं कर पा रहा था. Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
हालांकि, बीमारी का पता भी चल गया और इलाज भी हो गया. इसके साथ ही अब सोनम और आनंद एक बार फिर अपने जीवन में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा है की मेरे पति को बहुत बीमार पड़ने से जूझना, जिसका कोई डॉक्टर इलाज नहीं कर सका और अंत में पता चला कि ये क्या था और वो पूरी तरह से ठीक हो गए (ये तीन महीने नरक के थे, भगवान और डॉ. सरीन का शुक्रिया). Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
करियर में तेजी से आगे बढ़ते पति को उनके काम में सपोर्ट करते हुए एक बार फिर अपना काम शुरू करना. परिवार और कमाल के दोस्तों के साथ कीमती वक्त बिताने के साथ ही ये साल सबसे मुश्किल, शानदार, खुश और समृद्ध रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक