सुशील सलाम,कांकेर. चार पहिया वाहन चलाने का शौक आज हर युवक को है, और जिन युवकों का ये वाहन चलाने नहीं आता है. वो पूरी मेहनत से गाड़ी चलाना सीखते हैं. लेकिन जब यही शौक किसी के घर का चिराग ही बुझा दे तो बड़ी तकलीफ होती है. आज कुछ ऐसा ही हुआ जिले के पखांजूर में. जहां एक चार पहिया वाहन  ने 4 मासूमों को अपना शिकार बना लिया. घटना में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन मासूमों की हालत गंभीर बनी हुई है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन चालक गाड़ी चलना शीख रहा था,  तभी उसका नियंत्रण वाहन से खत्म हो गया और गाड़ी एक घर के आंगन मेंं जा घुसी . जिसकी चपेट में आंगन में खेल रहे 4 बच्चे आ गए. बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची का नाम ईशा दत्त था, जो सिर्फ 3 साल की थी. वहीं तीन अन्य गंभीर बच्चों की उम्र भी 10 वर्ष या 10 वर्ष के अंदर है. घटना पीवी 59 की बताई जा रही है.

घटना के बाद घायल तीनों बच्चों को पखांजूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया.

वही घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी शिकायत पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है.