संतोष गुप्ता. जशपुर. आखिरकार आज एक जवान अपनी बीमारी से हार गया. इस जवान ने अपनी बीमारी से डटकर मुकाबला किया. लेकिन बीमारी को नहीं हरा सका और उसने आज दोपहर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

आरक्षक सोहन कुर्रे की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है. कुर्रे जटिल बीमारी एक्यूट प्रैंकिटाइटिस से पीड़ित थे.और उनका इलाज पिछले कुछ दिनों ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. कुर्रे जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस थाने में पदस्थ थे.

बता दें कि जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक सोहन कुर्रे की अचानक तबियत खराब हो जाने से उन्हें 30 जून को शासकीय अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया था. वहीं डॉक्टरों ने सोहन कुर्रे की हालत अधिक खराब होने से बाहर रेफर करने की बात कही तथा तत्काल सोहन कुर्रे को रेफर कर रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में एडमिट कराया गया.

इसे भी पढ़े- ब्रेकिंग : जटिल बीमारी से पीड़ित आरक्षक सोहन कुर्रे के परिवार को मिली बड़ी राहत, इलाज के लिए PHQ ने जारी किये 8 लाख रुपए…

जहां डॉक्टरों ने सोहन कुर्रे की हालत में सुधार नहीं आने की बात कहते हुए बाहर ले जाने की बात कही, फिर आरक्षक सोहन कुर्रे को 3 जुलाई को सुबह रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. आरक्षक के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण परिवार को इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जब कुर्रे के दोस्तों को यह बात पता चली तो उन्होंने वाट्सअप ग्रुप में संदेश भेजकर लोगों से कुर्रे को आर्थिक मदद करने की अपील की थी.

इसी बीच इस बात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी और उनकी पहल के बाद पुलिस मुख्यालय से 8 लाख रूपये की ​राशि कुर्रे के इलाज के लिए जारी किया गया. जिसके बाद से कुर्रे का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां आज उन्होंने दोपहर 3 बजे अंतिम सांस ली.