स्पोर्ट्स डेस्क- वैसे तो क्रिकेट के जानकार यही कह रहे हैं कि ऋषभ पंत ऐसे युवा खिलाड़ी हैं और उनमें इतना टैलेंट है कि वो धोनी का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। वहीं इधर ऋषभ पंत ने कहा है कि उनके फेवरेट बल्लेबाजी पार्टनर एम एस धोनी ही है आईपीएल की अपनी फ्रेंचाईजी टीम दिल्ली के कैपिटल्स के साथ ऑनलाइन चर्चा के दौरान युवा रिषभ पंत ने ये बातें कहीं है पंत ने कहा है कि माही भाई मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर हैं, लेकिन अफसोस कि मुझे उनके साथ बहुत ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
युवा रिषभ पंत ने आगे कहा कि अगर आप धोनी के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो क्रीज पर चीजें बहुत आसान हो जाती हैं उनके पास योजना होती है और आपको सिर्फ उसका पालन करना पड़ता है, रन चेज करने के दौरान उनका दिमाग बहुत तेजी से काम करता है, हालांकि उन्होंने इस दौरान विराट कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाजों के साथ भी बल्लेबाजी करने को लेकर कहा कि इन सीनियर बल्लेबाजों के साथ भी बल्लेबाजी करने पर आपके साथ एक अलग अनुभव होता है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को भले ही एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट कहा जा रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें टीम में रखा तो जाता है लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है उनके आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद लोकेश राहुल को उनकी जगह पर आजमाया गया और लोकेश राहुल लगातार बेहतर खेल दिखा रहे हैं जिसके बाद लोकेश राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया जा रहा है और उनकी जगह पर मौका दिया जा रहा है अब देखना यह है कि क्या ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट आगे और मौके देता है या फिर लोकेश राहुल को ही उस नंबर पर आगे भी आजमाता है।