गुरुग्राम. अवैध रूप से किडनी ट्रांसप्लांट के मामले में उड़नदस्ते व स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी की गई, इसमें पांच बांग्लादेशियों के शामिल होने की बात सामने आई। इसके बाद कार्यवाही करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया गया। बड़ी बात यह है की इनमें तीन मरीज और दो डोनर शामिल हैं।
इस छापेमारी में बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है की गिरफ्तारी के बाद सभी को गुरुग्राम नागरिक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यह छापेमारी चार अप्रैल को सेक्टर-39 के बाबिल गेस्ट हाउस में की गई थी। किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।
बताया जा रहा है की पकड़े गए सभी आरोपी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। वे किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस में रह रहे थे। वही वह कुछ समय और रुकने वाले थे।अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्राप्तकर्ता कबीर एमडी अहसानुल (31), नुरुल इस्लाम (56), महमूद सैयद अकबर (25, दानकर्ता शमीम मेहंदी हसन (34) और हुसैन एमडी आजाद (30) के रूप में की गई है। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- शिवजी के बगल में नेता प्रतिपक्ष के पिता की प्रतिमा, भाजपा नेताओं ने किया विरोध, महंत पर लगाया भगवान शंकर का अपमान करने का आरोप
- ‘वक्फ बोर्ड के नाम पर संपत्ति की लूट, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट?’ महाकुंभ में जमकर हो रहा Waqf Board का विरोध, सड़कों पर लगे बैनर-पोस्टर
- बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियों से भून डाला, पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर लगाया आरोप
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवाः आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर जिले के पांचवें मरीज को मिला योजना का लाभ, आधी रात पहुंचाया भोपाल
- एसपी ने प्रधान आरक्षक के साथ तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, गंभीर हैं आरोप…