नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे अग्रिम मोर्चा पर जमे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले पर अब केंद्र सरकार सख्त हो गई है. इसके लिए कैबिनेट ने तीन महीने से पांच साल तक की सजा के साथ 50 हजार से 2 लाख तक रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर हमले की स्थिति में आरोपी को छह माह से सात साल तक की सजा और एक लाख से पांच लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा गाड़ी या क्लीनिक पर हमले की स्थिति में हुए नुकसान का बाजार मूल्य से दोगुना आरोपियों से वसूल किया जाएगा.
बता दें कि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में आईएमए ने बुधवार को प्रदर्शन की बात कही थी, जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कठोर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद स्थगित कर दिया गया है.