Cryptocurrency बाजार में जनवरी से लेकर अब तक 50% से ज्यादा पैसा डूब चुका है, दुनिया में कई देशों की सख्ती के कारण क्रिप्टो करेंसी के दाम लगातार गिरते जा रहे है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ करेंसी ने अच्छा रिटर्न भी दिया है, लेकिन कुछ करेंसी के दाम 50 फीसदी से भी ज्यादा गिर चुके है. जानिए कौन से कॉइन ने कितना रिटर्न दिया है.
Bitcoin ने 32 फीसदी नेगेटिव रिटर्न दिया
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में जनवरी से अब तक इसमें गिरावट का दौर जारी है, इसकी कीमत 31,077.70 डॉलर चल रही है, अभी इसमें 6.93 फीसदी की गिरावट है, बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 591.55 बिलियन डॉलर है. अगर इसके रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी 2022 से अब तक Bitcoin Cryptocurrency ने करीब 33 फीसदी का रिटर्न नेगेटिव दिया है, बिटकॉइन का ऑल टाइम हाई 68,990.90 डॉलर रहा है. ये अभी अपने ऑल टाइम हाई से करीब 68 फीसदी दूर है.
इसे भी देखे – Share Market: बड़े निवेश करने से बचे, छोटे निवेशक इन बातों का रखे ख्याल
Dogecoin ने 37 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया
Dogecoin क्रिप्टोकरेंसी का रेट 0.108459 डॉलर का चल रहा है, इसमें अभी 11.31 फीसदी की गिरावट है. 1 जनवरी से लेकर अब तक Dogecoin ने 37.44 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. Dogecoin की ऑल टाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर रही है.
Cardano ने 52 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया
Cardano का रेट इस समय 0.634102 डॉलर का चल रहा है. इसमें अभी 10.85 फीसदी की गिरावट है. 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक इसने 51.48 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है, Cardano की ऑल टाइम हाई कीमत 3.10 डॉलर रही है.
Ethereum Cryptocurrency का 38 फीसदी नेगेटिव रिटर्न
Ethereum Cryptocurrency में अभी 4.39 फीसदी की गिरावट है. इसका रेट 2,328.10 डॉलर का चल रहा है, इस रेट पर Ethereum क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 275.70 बिलियन डॉलर है. अगर रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी से लेकर अब अब तक Ethereum ने 38.86 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. ये अपने ऑल टाइम हाई से 50 फीसदी दूर है.
इसे भी देखे – Alert: जालसाजी का नया तरीका- मोबाइल से नेटवर्क गायब होगा अचानक अकाउंट से पैसा साफ…
XRP ने दिया 40 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न
XRP क्रिप्टोकरेंसी का रेट 0.504149 डॉलर का चल रहा है, इसमें अभी 10.86 फीसदी की गिरावट है. अभी XRP क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 50.44 बिलियन डॉलर है. 1 जनवरी 2022 से अब तक XRP क्रिप्टोकरेंसी ने 39.49 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है और इसकी ऑल टाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर रही है.
Cryptocurrency Market को ज्यादातर निवेशकों ने इसे कम समय मे अमीर बनने का आसान रास्ता बना लिया है. लेकिन अब लेकिन लोगो की आंखे खुल रही है. क्रिप्टो करेंसी के दाम बहुत ज्यादा गिर चुके हैं. इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते है कि इसमें निवेश करने से पहले बाजार की स्थिति को परख ले फिर निवेश करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें