प्रतापगढ़. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार देर रात दहिलामऊ में पूर्व शिक्षिका लल्ली देवी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा क‍ि भाजपा को इस बार लोकसभा चुनाव में सबक स‍िखांएगे. 2014 में जो आए थे, वो 2024 में चले जाएंगे. यूपी से आए थे, यूपी से बाहर चले जाएंगे.

अखि‍लेश यादव ने सांसद संजय सिंह के घर ईडी की छापेमारी व गिरफ्तारी के सवाल पर कहा, “मुझे इस बात का दुख है कि सरकार को ये लगता है कि जो भी उनके खिलाफ है उसे गिरफ्तार कर लो. एक ही दिन में पत्रकारों और आप नेता की गिरफ्तारी हुई. भाजपा ये समझ ले कि इस बार 100 करोड़ लोग उनके खिलाफ हैं. इस बार ‘इंडिया’ इसी भाजपा का सफाया करेगी. ईडी, सीबीआई और आईटी इनके (भाजपा) संगठन के हिस्से हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”

इसे भी पढ़ें – BJP सरकार पत्रकारों और सांसदों को कर रही गिरफ्तार, विरोध करनेवाले करोड़ों देशवासियों को भी करेगी अरेस्ट? – अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखि‍लेश ने कहा क‍ि भाजपा सरकार घबराहट में सत्ता और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं को बदनाम करने, परेशान करने में उनको तेजी से लगा दिया है. एजेंसियों की कार्रवाई में तेजी ऐसे ही नहीं आई है. उन्होंने यहां तक कहा कि सच को उजागर करने पर पत्रकार भी सरकार के उत्पीड़न के शिकार होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में बिजली का मीटर तेज चल रहा है, महंगाई चरम पर है. किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई. ऐसी सरकार को जनता हटाकर ही मानेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक