भाजपा विधायक का एक डिजिटल चैनल पर दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हाे रहा है. इसमें उन्हाेंने कहा है कि सबकुछ मानने पर है. लेकिन जब मान्यता काे छाेड़कर उसे तर्क की कसाैटी से जाेड़ेंगे, जब वैज्ञानिक-सामाजिक साेच हाेगी ताे वे लाेग भी हमारे जैसे हाे जाएंगे. पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि जो लाेग लक्ष्मी की पूजा नहीं करते हैं, ताे क्या वे लाेग अरबपति-खरबपति नहीं हाेते हैं.

बिहार के भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान ने कहा कि मान्यता है कि सरस्वती विद्या की देवी हाेती हैं. लेकिन मुस्लिम भाई सरस्वती की पूजा नहीं करते ताे क्या वे लाेग विद्वान नहीं हाेते हैं. आईएएस-आईपीएस नहीं हाेते हैं. मान्यता है कि लक्ष्मी धन की देवी है. दीपावली आ रही है, इसमें लक्ष्मी की पूजा हाेगी ताे धन मिलेगा. लेकिन इसे मुस्लिम नहीं मानते हैं. वे लाेग लक्ष्मी की पूजा नहीं करते हैं, ताे क्या वे लाेग अरबपति-खरबपति नहीं हाेते हैं.

इसे भी पढ़ें – ‘भगवान राम’ और राहुल गांधी की तुलना पर महासंग्रामः कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला, कहा- कुछ लोग चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, बीजेपी ने भी साधा निशाना

इसी कड़ी में विधायक कहते हैं कि ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली ताकत के देवता हैं. लेकिन मुस्लिम व अन्य धर्म के लाेग बजरंगबली की पूजा नहीं करते हैं. अमेरिका में बजरंगबली का मंदिर नहीं है, वहां बजरंगबली की पूजा नहीं होती है तो क्या अमेरिका शक्तिशाली राष्ट्र नहीं है. सबकुछ मानने पर है, मानाे ताे देव, नहीं ताे पत्थर. जैसे-जैसे मानना छाेड़ देंगे, वैसे ही वह खत्म हाे जाएगा. इसलिए तर्क की शक्ति के आधार पर साेचना हाेगा.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक