हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में तेज रफ्तार की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार के इस कहर पर लगाम लगाने इंदौर पुलिस अब ‘स्पीड राडार’ का इस्तेमाल करने जा रही है।
‘स्पीड राडार’ से दूर से आ रही गाड़ी की ना सिर्फ गति पता चल पाएगी बल्कि उसमें लगे वीडियो कैमरे से रिकॉर्डिंग भी होगी। स्पीड राडार द्वारा रिकॉर्ड की गई वीडियो के साथ ही वाहन चालक पर तुरंत चालानी कार्रवाई भी की जाएगी। अगर तेज रफ्तार चालक मौके से निकल गया तो वीडियो के साथ ही ई-चालान वाहन मालिक को भेजा जाएगा।
इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों बायपास पर तेज रफ्तार कार से 6 युवक की मौत हुई थी इसके बाद दूसरा हादसा हरदा के पास हुआ जिसमें 2 लोगो की मौत हुई है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके, इसे लेकर यातायात पुलिस के द्वारा रात में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। ओवर स्पीड गाड़ियों के तुरंत चालान चालक को थमा दिए जाएंगे, जो वाहन तेज गति से चेकिंग पॉइंट से निकल जाएंगे उनके नंबर ट्रेस कर उनके घर पर ई चालान पहुंचाए जाएंगे। इससे लोग भी जागरूक होंगे और स्पीड का ध्यान रखेंगे जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।