सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार शराब नहीं बेचेगी. इसके साथ ही लोग शासन के नियम का पालन करे. इस दौरान यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लिया है और मंत्रिमंडल में यह फैसला किया कि जिले के कलेक्टरों को इसका जिम्मा सौंपा है. मैं सभी से अपील करता हूं कि लॉकडाउन का पालन करें. चाहे कर्मचारी हो, आम आदमी हूं चाहे गरीब हो, या कोई भी. जान है तो जहान है. सभी मिलकर मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करें.

मैं पुनः छत्तीसगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ के लोगों को व्यापारी से लेकर आम आदमी, किसान, मजदूर को अपील करता हूं कि शांतिपूर्वक ढंग से लॉकडाउन को सफल बनाए. भारत के काफी राज्यों में कोरोना का प्रभाव ज्यादा है. मुख्यमंत्री की गंभीरता की वजह से छत्तीसगढ़ में इसका असर कम है, लॉकडाउन की वजह से संक्रमण को कम किया जा सकता है सबको पालन करना चाहिए.

अवैध शराब बेचने वालों की खैर नहीं

मंत्री लखमा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानें भी बंद रहेंगी. चाहे शराब दुकान हो या किराना दुकान. किसी को भी लापरवाही नहीं करना चाहिए. कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए चाहे कितना बड़ा ही आदमी क्यों न हो, कोई भी लुका छुपी से शराब की बिक्री करेगा तो उन पर कड़ी कार्रवाई होगी जो कानून में प्रावधान है.

इसे भी पढ़े-राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, राष्ट्रपति, पीएम, राज्यपाल और सीएम समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

राज्यपाल लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुःख जताया है. मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल हमारे बीच में नहीं रहे. वे बहुत अच्छे व सुलझे हुए नेता थे. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, भगवान से यही विनती करता हूं कि उनके आत्मा को शांति दे उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी से उबरने के लिए भी शक्ति दें.