नौजवान जो भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु के रूप में भर्ती होकर राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं वो तैयार हो जाएं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी को सुबह 11 बजे से 6 फरवरी 2024 को रात 11 बजे तक होंगे। अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्रों की मांग की गई है। ऑनलाइन परीक्षा 17 मार्च या उसके बाद होगी।
जिला ब्यूरो ऑफ रोजगार जोन हुनर विकास और प्रशिक्षण अधिकारी वैशाली ने बताया कि जो नौजवान इस परीक्षा में भाग लेकर भारतीय वायुसेना में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनका जन्म 2 जनवरी 2004 और 2 जुलाई 2007 के दरमियान हुआ हो।
ये हो शैक्षणिक योग्यता
वैशाली ने कहा कि यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो बच्चों को विज्ञान विषय की पढ़ाई करनी जरूरी है। उन्होंने उम्मीदवारों के इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक और कुल कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित केंद्र राज्य और यूटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से मैथमैटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश सेहत इंटरमीडिएट बारहवीं बराबर की परीक्षा पास की होनी चाहिए।
डिप्लोमा पाठ्यक्रम में कुल 50 प्रतिशत अंकों और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों, साहित्य केंद्र, राज्य और यूटी मान्यता प्राप्त पोलीटैक्निक संस्था से इंजीनियरिंग, मैक्निकल, इलैक्ट्रिकल, ईलेक्ट्रोनिक्स, आटो मोबाइल, कंप्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेशन टैक्नोलोजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम पास किया हो।
वोकेशनल पाठ्यक्रम में कुल 50 प्रतिशत अंकों और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों, सेहत केंद्र राज और यूटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से नान वकेशनल विषय जैसे फिजिक्स और मैथमैटिकस सहित दो वर्षीय वोकेशनल पाठ्यक्रम पास किया हो।
इन छात्रों को दिया जाएगा अन्य विकल्प
वैशाली ने कहा कि जो नौजवान विज्ञान विषयों के अलावा हैं। उन्होंने कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंकों और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों सहित केंद्र राज्य और यूटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से किसी स्ट्रीम/विषयों के साथ इंटरमीडिएट/12 बराबर की परीक्षा पास की हो या वोकेशनल पाठ्यक्रम में कुल कम से कम 50 प्रतिशत अंकों और इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंकों सहित केंद्र राज्य और यूटी द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से दो साल का वोकेशनल पाठ्यक्रम पास किया हो।
उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार इंटरमीडिएट/बारहवीं/तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम इन इंजीनियरिंग या फिजिक्स और मैथ्स के साथ वोकेशनल विषयों सहित दो साल का वोकेशनल पाठ्यक्रम सहित विज्ञान विषयों के अलावा अन्य के लिए भी योग्य हैं और उन को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय एक सिटिंग में विज्ञान विषयों के अलावा और विज्ञान विषयों की परीक्षा दोनों में उपस्थित होने का विकल्प दिया जाएगा।
- MP Morning News: चंबल अभयारण्य जाएंगे CM डॉ. मोहन, आज से वन्य जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत, दिव्यांगजन को निशुल्क ई-साईकिल करेंगे वितरित, कोहरे के आगोश में 21 जिले
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 4 January : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 4 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 04 January Horoscope : इस राशि के जातकों के व्यापार में बन रहें हैं लाभ के संकेत, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- जय स्तंभ चौक पर पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग, रायपुर प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा