अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब पटियाला पहुँचे, तो उन्होंने बिना नाम लिए प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वो कल बम गिन रहा था — 50 बम आ चुके हैं, 18 फट चुके हैं, 32 बाकी हैं। जब मैंने उससे पूछा कि ये बम कहां हैं, तो अब वो वकील ढूंढ रहा है।”


मुख्यमंत्री ने अपने विरोधियों को सलाह दी कि वे मुद्दों की राजनीति करें, डर फैलाने की नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भाईचारे की भावना को कोई नहीं तोड़ सकता, और अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।


अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश पर चेतावनी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले किसी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। इस पर उन्होंने चेताया, “अगर कोई पंजाब या पंजाबियों के साथ गलत व्यवहार करता है, तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। मुझे गालियां देनी हैं तो दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।”


युवाओं और महिलाओं से राजनीति में आने की अपील
भगवंत मान ने विश्वविद्यालय में मौजूद छात्रों, खासकर युवतियों से कहा कि उन्हें राजनीति में भाग लेना चाहिए। भले ही वे चुनाव न लड़ें, पर उन्हें पता होना चाहिए कि कौन अच्छा काम कर रहा है क्योंकि राजनीति आपके भविष्य को तय करती है। उन्होंने कहा, “मैं नहीं कहता कि मुझे वोट दो, लेकिन अच्छे लोगों को चुनो और उन्हें विधानसभा भेजो, नहीं तो किसी और के कहने पर वोट डालना पड़ेगा।”


‘मुझे कमीशन नहीं, तुम्हारी खुशी चाहिए’


मुख्यमंत्री ने कहा, “गटर साफ करने के लिए खुद उसमें उतरना पड़ता है। कौन जानता है, अगली कैबिनेट में पटियाला से दो-चार मंत्री हो सकते हैं। समय बड़ी चीज़ है।”
विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा, “जो कहते थे कि वे कभी नहीं हारते, आज कहीं नजर नहीं आ रहे। क्योंकि उनके इरादे ठीक नहीं थे, इसलिए उन्हें जनता ने हटा दिया।”

उन्होंने कहा कि वे न तो रेत, न ढाबों, न बजरी, और न ही बसों से हिस्सा लेना चाहते हैं। वे केवल जनता की खुशी और दुख में भागीदार बनना चाहते हैं।

गुरु तेग बहादुर जी का 350वां प्रकाश पर्व


मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल गुरु तेग बहादुर जी का 350वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। गुरु साहिब पटियाला के कई गांवों में रहे थे, इसलिए इस अवसर पर हर जगह कीर्तन और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। विश्वविद्यालय परिसर में भी एक बड़ा आयोजन किया जाएगा।