झाबुआ। 22 जनवरी को लेकर देश भर में जहां उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर में युवक ऋतिक चौहान ने शुक्रवार की रात झंडे लगाने से मना कर दिया। साथ ही नगर में लगे कुछ झंडे और बेनर निकालकर फेंक दिए। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर युवक को गिरफ्तार किया गया है।

एक ओर पूरे देश में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है जिसमें हर नगर गांव अयोध्या से लग रहा है। वहीं दूसरी ओर आदिवासी अंचल झाबुआ जिले के रानापुर में कल रात एक युवक द्वारा भगवान राम के पोस्टर को फाडे गए। इसके साथ ही भगवा झंडे को उतारकर सड़को पर फेंका गया।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: MP के रामभक्त अयोध्या के राम महायज्ञ में आहुति, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू समाज के लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग रानापुर थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की गई। लोगों का आक्रोश देख बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात की गई है। हिंदू समाज के लोगों ने रेली निकालकर झंडे बैनर फाड़ने वाले युवक के खिलाफ आक्रोश व्याप्त किया।

संगठन ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए मांग की है। वहीं मामले को समझते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H