राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भर्ती परीक्षा में मेरिट वाले अपात्र पाए गए है। इंदौर में 17 में से 16 तो वहीं ग्वालियर में 12 में से 11 मेरिटधारी अपात्र निकले। राजधानी भोपाल के आरटीआई कार्यकर्ता भगवान सिंह ने RTI के जरिए मामले का खुलासा किया है।
दरअसल, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की समूह-2 उप समूह-4, नगर निवेशक तथा सहायक अतिक्रमण अधिकारी पद हेतु सयुंक भर्ती परीक्षा 2022 परीक्षा के तहत नगरीय विकास एवं आवास विभाग में सहायक नगर निवेशक, सहायक अतिक्रमण अधिकारी तथा सहायक परिवहन एवं यातायात प्रबंधक अधिकारी के कुल 105 पद शामिल थे। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के लिए सहायक नगर निवेशक, सहायक अतिक्रमण अधिकारी तथा सहायक परिवहन एवं यातायात प्रबंधक अधिकारी के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अप्रैल 2023 में भर्ती परीक्षा आयोजित की थी।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसों को रोकने में ‘मध्य प्रदेश सरकार’ फेल! हर रोज हो रहे 126 एक्सीडेंट, मौतों का आंकड़ा जानकर चौंक जाएंगे आप
जुलाई 2023 में इसका रिजल्ट आया। इसके बाद दस्तावेजों की स्क्रूटनी के दौरान विभाग को पता चला पीईबी (व्यापम) ने ऐसे लोगों को पास कर के उनकी मेरिट लिस्ट बनाकर भेजी है, जिनके पास उचित शैक्षणिक योग्यता (नगर नियोजन) में डिग्री ही नहीं है। सभी मेरिट वाले अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर ज्वाइनिग नहीं दी गई। इस मामले में खास बात ये रही कि पीईबी ने विभाग के पास जो वेटिंग लिस्ट भेजी उनके पास भी योग्य डिग्री नहीं थी। अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। सवाल यह है कि यह कोई लापरवाही है या घोटाला ?
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की सबसे बड़ी गलती यह है कि जो शैक्षणिक योग्यताएं मांगी थीं, उसका ध्यान ही नहीं रखा गया। अपात्र लोगों को भी परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया जबकि पीईबी का काम है कि वो आवेदन पत्रों की जांच करे और केवल पात्र अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में शामिल करे।
ये भी पढ़ें: थाना परिसर में मंदिर निर्माण का मामला: हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, एक हफ्ते के अंदर जवाब पेश करने के दिए आदेश
यह है जिम्मेदारी
पीईबी की यह भी जिम्मेदारी है कि परीक्षा आयोजित कराने के बाद वो मैरिट लिस्ट सहित वेटिंग लिस्ट और परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों की जानकारी विभाग को भेजे लेकिन पीईबी ने केवल मेरिट लिस्ट ही भेजी। पीईबी की लापरवाही के कारण एक तरफ विभाग को अब तक उसके कर्मचारी नहीं मिल पाए वहीं परीक्षा में बैठे योग्य उम्मीदवार अब तक बेरोजगार हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक