झांसी स्थित ग्राम वरोदा में आयोजित त्रयोदशी संस्कार में शनिवार को शाम सात बजे के बाद खाना खाने वाले सभी लोग बीमार हो गए. स्थित यह थी कि गांव के घर-घर में चीख-पुकार मची हुई थी. त्रयोदशी संस्कार का आयोजन करने वाले परिवार के सदस्य और खाना बनाने वाले हलवाई व उसके सहयोगियों की भी हालत बिगड़ी हुई है.
बता दें कि ग्राम वरोदा में पूर्व प्रधान लाखन सिंह राजपूत के यहां आयोजित त्रयोदशी संस्कार में भोजन शाम पांच बजे शुरू हो गया था. शुरुआती दो घंटों में कन्या भोज व ब्राह्मण भोज हुआ. इसके अलावा इस दरम्यान दूर-दराज के गांवों से पहुंचे लोगों ने भी भोजन किया. इन सभी की सेहत ठीक है. तबीयत उनकी खराब हुई, जिन्होंने शाम सात बजे बाद खाना खाया.
यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के बिना मान्यता प्राप्त मदरसों की होगी उच्चस्तरीय जांच, जानिए क्या है निर्देश
जानकारी के मुताबिक स्थिति यह है कि ग्राम वरोदा के ज्यादातर परिवारों के सभी सदस्य बीमार हैं. इसके अलावा त्रयोदशी का आयोजन करने वाले पूर्व प्रधान व उसके परिवार के सभी सदस्य बीमार हैं. खाना बनाने वाला हलवाई मोंठ निवासी सिया कुशवाहा व उसके सहयोगी की भी हालत बिगड़ी हुई है.